Varanasi flyover collapse: PM Modi ने Yogi Adityanath को मिलाया Phone, ये हुई बात | वनइंडिया हिंदी

2018-05-15 48

Prime Minister Narendra Modi has talked with CM Yogi Adityanath about the Varanasi incident. The CM Yogi himself said that Prime Minister Narendra Modi has expressed his deep sorrow over the accident. He has given confidence to give every possible help to the UP government in the tragedy. He said that on receiving the information of the accident, Deputy CM Keshav Prasad Maurya has been dispatched on the spot.

प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ को काल कर ली वाराणसी हादसे की जानकारी | वाराणसी हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. खुद सीएम योगी ने बताया कि हादसे को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने हादसे में यूपी सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रवाना कर दिया गया है.